
कोंच-उरई । नदीगांव थाना पुलिस ने हत्याभियुक्त के खिलाफ 82 की कार्यवाही की है। फरार चल रहे उक्त सपा नेता के घर पर पुलिस ने नोटिस चस्पा करा दिया है जिसमें पखवाड़े भर का समय उसे सरेंडर करने के लिये दिया गया है। इसके बाद भी यदि वह हाजिर नहीं होता है तो उसके खिलाफ कुर्की की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
नदीगांव कस्बे के निवासी सपा नेता अनारसिंह हत्या के एक मामले में बांछितों की फेहरिश्त में शुमार हैं। पुलिस ने उनके विरुद्घ 82 की कार्यवाही करते हुये नोटिस चस्पा करा दी है। बर्ष 2016 में शीलू नदीगांव की हत्या कर दी गई थी जिसमें अनारसिंह यादव पुत्र श्रीराम सहित आठ आरोपी हैं और सभी फरार चल रहे हैं।






Leave a comment