0 तीन बाइकों सहित गिरोह एक सदस्य चढा पुलिस के हत्थे, दो फरार
कोंच-उरई। नदीगांव पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, उसने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इसी के साथ पुलिस ने तीन बाइकों समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जबकि गिरोह के दो सदस्य भाग निकलने में कामयाब रहे हैं। पुलिस उनकी जोरशोर से तलाश में जुटी है।
नदीगांव इलाके में बाइक चोरों का गिरोह काफी दिनों से सक्रिय है और पुलिस ने भी उसे चुनौती के रूप में लेते हुये अपने खबरी लगा रखे थे ताकि इस गिरोह पर शिकंजा कसा जा सके। बीती रात नदीगांव ब्लाक कार्यालय के सामने बाइक चोर गिरोह होने की पुख्ता सूचना एसओ हेमंतकुमार को मिली जिस पर एसओ ने गंभीरता से संज्ञान लेकर पुलिस बल के साथ इलाके की घेराबंदी कर तीन बाइकें बरामद कर लीं तथा मौके से एक व्यक्ति मनोज पुत्र हरचरन निवासी कन्हरी को भी पकड़ लिया, जबकि उसके दो साथी रोहित यादव पुत्र कल्लू निवासी नदीगांव और पर्वत सिंह परिहार पुत्र राघवराम सिंह निवासी कन्हरी भाग निकलने में सफल रहे। पकड़ी गयी बाइकों में बुलट, टीवीएस स्टार तथा डिस्कवर बतायी गयी हैं। पुलिस ने पकड़े गये व्यक्ति को जेल भेज दिया है तथा फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।

Leave a comment

Recent posts