
उरई । कुठौंद थाना क्षेत्र में निजामपुर रोड पर मनोहर गार्डन के पास आमने सामने बाइकों के भिड़ने के हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है ।
प्राप्त समाचार के अनुसार कुठौंद थाना क्षेत्र के बरी का पुरवा गाँव निवासी राज कुमार प्रजापति ( 35 वर्ष ) जालौन में एक वैवाहिक कार्यक्रम से पत्नी रेखा और बेटों साहिल व रिशु को बैठा कर बाइक से घर लौट रहे थे । उधर दूसरी बाइक से विजय ( 22 वर्ष ) निवासी मड़ैया थाना सिरसा अपने साथ पुल्ली ( 34 वर्ष ) निवासी जायेघा थाना रामपुरा को ले कर निकल रहे थे । तेज रफ़्तार में दोनों बाइकों के भिड़ जाने से राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि खबर है कि विजय की भी मौत उसे जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज झांसी के लिए ले जाये जाते समय हो गई । पुल्ली का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है जिसमें उनकी हालत गंभीर बनी हुई है । राजकुमार की पत्नी और बच्चों को इलाज के लिए कानपुर ले जाया गया है ।






Leave a comment