कोंच-उरई। तंजीम गुलामाने मुस्तफा सोसाइटी कमेटी के सदस्यों ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधकारी मोईन उल इस्लाम को सौंपते हुये कहा कि एक माह के लिये रमजान मुबारक 27 मई से शुरु हो रहे हैंए जिसमें रोजेदारों के लिये पर्याप्त बिजली पानी की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बिना कटौती के 24 घंटे विद्युत आपूर्ति दी जाये और मस्जिदों, मदरसों के आस पास साफ सफाई और आवारा जानवरों के विचरण पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाये। उन्होंने यह भी मांग की कि सुबह 4 से 6 बजे एवं शाम को 4 से 7 बजे पानी आपूर्ति सुनिशिचत की जाये जिससे रोजेदारों को शहरी, अफ्तार व इबादत के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत न हो। इस दौरान हामिद हुसैन कादरी, अब्दुल समद खां लंबरदार, अशफाक गौरी, शकील अहमद मकरानी, एनुल आरफीन, सईद अहमद खन्ना, काजी फहीम उद्दीन, नन्नू कुरैशी, मोहम्मद उमर, समसुद्दीन मंसूरी, मोहम्मद शरीफ बरकाती आदि मौजूद रहे।






Leave a comment