
उरई । रेंढर थाना क्षेत्र के ग्राम कुठौन्दा में एक युवक की लेन-देन के विवाद में हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया गया जिससे पूरे इलाक़े में सनसनी व्याप्त हो गई । थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा ने खबर मिलते ही सदल बल मौके पर पहुँच कर शव को कुएं से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया ।
मृतक का नाम महेंद्र खटीक ( 30 वर्ष ) बताया गया है । उसके परिजनों ने गाँव के ही सौरभ मिश्रा के ख़िलाफ़ हत्या का मुक़दमा दर्ज कराने की तहरीर दी है । उनका आरोप है कि सौरभ मिश्रा का महेंद्र से 20 हजार रुपये के लेन देन को ले कर विवाद हो गया था । इसी रंजिश में उसने महेंद्र की हत्या कर डाली । थानाध्यक्ष ने बताया कि मुक़दमा लिख कर जाँच की जायेगी ।






Leave a comment