कोंच-उरई। पिछले 9 वर्षों में किए गए विकलांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए नई दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशनल क्लब ऑफ इंडिया परिसर में केन्द्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री विजय सांपला तथा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू व डिप्टी कमिश्नर दिव्यांग आयोग तथा आम आदमी पार्टी विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने उन्नति दिव्यांगजन विकास समिति प्रमुख नरेंद्र अग्रवाल को प्रशस्ति पत्र देते हुए दिव्यांग शक्ति अवार्ड 2017 से सम्मानित किया। यह अवार्ड सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के बाबू जगजीवन राम फाउंडेशन विभाग के उन्नत भारत फिजिकली चैलेंज पर्सन के तहत दिया गया। जैसे ही यह खबर उनके दिव्यांग समर्थकों को लगी तो आपस मे खुशियां व्यक्त कर मिठाई बांटी तथा एक दूसरे को बधाई देने लगे। उन्नत भारत टीम की ओर से नेशनल यूथ अवार्डी कपिल कुमार अग्रवाल, सोनू भोला, अभिषेक मिश्र, कुमार स्वाति सिंह ने सहयोग किया। गौरतलब है कि नरेंद्र अग्रवाल पेशे से एक व्यवसायी हैं और 70 प्रतिशत दिव्यांगता का शिकार होने के बाबजूद भी पिछले 9 वर्षों से देश व प्रदेश के दिव्यांगों के लिए काफी सक्रिय हैं। उन्नति दिव्यांगजन विकास समिति का गठन कर जरूरतमंदो को लाभ पहुंचाते हैं। नरेंद्र अग्रवाल दिव्यांगों के कल्याण एवं उनको समान अधिकार दिलाने के लिए हमेशा से संघर्ष करते रहे हैं।






Leave a comment