उरई। मोहल्ला राजेंद्र नगर में घर के लोगों के बाहर गये होने का लाभ उठाकर चोरों ने सेंधमारी कर दी और 85 हजार रुपये की नगदी सहित लाखों का चूना लगाकर चले गये।
एसआरपी इंटर काॅलेज के पास रहने वाले प्रेमशंकर 21 मई को सपरिवार अपने साले के यहां शादी में हमीरपुर जिले के मवई जार गांव में चले गये थे। मंगलवार को जब वे वापस लौटे तो उन्हें अपने घर में सूपड़ा साफ मिला। 50 हजार रुपये उनके, 30 हजार रुपये पत्नी के और 5 हजार रुपये लड़की के चोर लाखों रुपये के जेवरात के साथ तड़ ले गये थे। यह देखकर उन्होंने माथा पीट लिया। घटना की जानकारी लिखित रूप में कोतवाली पुलिस को दे दी गई है।

Leave a comment

Recent posts