उरई। कुठौंद थाने में री-पोस्टिंग कराने में विवादित होने के बावजूद सफल रहे आरक्षी चंद्रभान सिंह यादव को अब कोंच स्थानांतरित होने के बावजूद रिलीव न किये जाने को लेकर यह बात चर्चा का विषय बनी हुई है कि आखिर एक सिपाही में ऐसे कौन से लाल लगे हुए हैं कि अधिकारी उसकी मुंह मांगी मुराद पूरी करने को अपने को मजबूर पा रहे हैं।
चंद्रभान सिंह यादव के बारे में क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि वह जब कुठौंद थाने की हदरुख चैकी में तैनात था तो उसके खिलाफ शिकायतों के अंबार के बाद तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने उसे लाइन हाजिर कर दिया था। नियमानुसार एक ही थाने में पुलिस कर्मी की जल्द री-पोस्टिंग नही हो पाती लेकिन चंद्रभान की बात ही निराली है। जिसकी वजह से वह कुठौंद थाने में वापस आकर मलाईदार शंकरपुर चैकी में तैनाती पाने में सफल हो गया। चर्चा है कि जब यह बात आलोचना का विषय बनी तो अधिकारियों के कान खड़े हुए और उसे हाल ही में कथित तौर पर कोंच कोतवाली के लिए स्थानांतरित कर दिया गया है। यह बात दूसरी है कि इसके बावजूद वह बदस्तूर शंकरपुर चैकी में कार्यरत है। अगर उसका तबादला हो गया है और फिर भी उसे रिलीव नही किया जा रहा तो इससे अधिकारियों पर प्रश्न चिन्ह लगना स्वाभाविक है।






Leave a comment