उरई। गर्मी के मौसम में जलापूर्ति को दुरुस्त रखने की युद्ध स्तरीय तत्परता के निर्देशों के बावजूद जल संस्थान के अधिकारी संवेदनहीनता की आदत से मजबूर होने के कारण प्यास से तड़पते लोगों की अनदेखी से बाज नही आ रहे।
कस्बा कुठौंद में टयूबवैल नंबर-2 की मोटर चार दिन से फुंकी पड़ी है। जिससे पानी को लेकर त्राहि-त्राहि की स्थिति देखी जा रही है। लेकिन जल संस्थान के अभियंता लोगों की तकलीफ की कोई सुध नही ले रहे। जल संस्थान का आॅफिस बुधवार को बंद था। आॅपरेटर से पूंछा तो उसने न तो किसी अधिकारी का नंबर बताया और न ही मोटर कब तक ठीक होगी इसकी जानकारी दी। लोगों में जल संस्थान के इस रवैये से भीषण आक्रोश व्याप्त है।






Leave a comment