
उरई । गत 5 मई को जालौन के पास सहाव मोड पर खेतों में पति को बंधक बना कर पत्नी के साथ कई लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म के मामले में फरार मुख्य आरोपी और उसके 2 अन्य साथियों को पुलिस ने मध्यप्रदेश के भिंड जनपद में दबोच लिया है । कांड में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस गत 13 मई को गिरफ्तार कर चुकी थी । पुलिस की सबसे बड़ी कामयाबी उस बुलेरों की बरामदगी रही जिसमें जयपुर से लौट रहे पीड़ित दंपत्ति को वे घटना की रात औरैया के बाहर से बैठा कर ले आए थे । पुलिस अधीक्षक ने इस केस को खोलने वाली पुलिस टीम को 15 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है ।
पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने पत्रकार वार्ता में पकड़े गए बदमाशों के नाम भूरा निवासी गोहद जिला भिंड , रफ़ीक उर्फ बाँगड़ू उर्फ टैनी निवासी ततारपुर थाना सट्टी जिला कानपुर देहात और अली मुहम्मद उर्फ मास्टर निवासी सैनपुर थाना कोतवाली औरैया बतायें हैं । इनकी निशानदेही पर घटना में वांछित बुलेरों यूपी 75 एम 7168 और पीड़िता का पर्स, लूटे गए आभूषण और नकदी बरामद कर ली गई है । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र शाक्य और सी ओ अरुण कुमार भी मौजूद रहे ।






Leave a comment