उरई। सिरसाकलार थाने के सिमरा गांव में शौंच के लिए गई युवती का मंगलसूत्र छीनकर भाग रहे युवक को गांव वालों ने दबोच लिया। और बाद में डायल-100 पर फोन कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
सोनू पुत्री रमेश चंद्र उक्त गांव में आज सुबह शौंच के लिए जा रही थी तभी गांव का ही युवक कृष्णकुमार उर्फ लला अवस्थी (30वर्ष) अचानक उस पर झपट पड़ा और मंगलसूत्र छीनकर भागने लगा। पहले तो युवती किंकर्तव्य विमूढ़ता के कारण अवाक हो गई। लेकिन तंद्रा टूटने पर वह चिल्लाने लगी जिससे गांव के अन्य लोग दौड़ पड़े और उन्होंने युवक को दबोच लिया। युवक को जबर्दस्त नशे का आदी बताया जाता है। पुलिस हिरासत में भी वह बेखुदी की हालत में था। प्रभारी निरीक्षक रुद्र कुमार सिंह ने बताया कि उसके होश में आने की प्रतीक्षा की जा रही है। तांकि उससे पूंछतांछ की जा सके।






Leave a comment