कोंच-उरई। तहसीलदार भूपाल सिंह ने आज अमीनों की बसूली की समीक्षा करते हुये नाखुशी जाहिर करते हुये कहा कि बसूली के दिये गये लक्ष्य को हासिल करने के लिये अमीनों को और कड़ी मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा कि बसूली शत प्रतिशत होनी चाहिये। तहसील सभागार में शुक्रवार को राजस्व संग्रह अमीनों की बैठक लेते हुये तहसीलदार भूपाल सिंह ने मदवार और अमीनवार समीक्षा की जिसमें सभी सरकारी देयों की शत प्रतिशत बसूली के निर्देश उन्होंने दिये। समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा मुख्य रूप से विद्युत बकायेदारों, स्टाम्प कमी के बकायेदारों और वाहन कर के बकायेदारों से सख्ती से बसूली करके अदायगी करायें। इस दौरान रवीन्द्र शुक्ला, अतुल शर्मा, नवीनकुमार दीक्षित, निर्भयसिंह यादव सहित तमाम अमीन मौजूद रहे।






Leave a comment