जालौन-उरई। सरकार द्वारा दी जा रही योजना का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति के पास पहुचे। प्रधान, बीडीसी द्वेष भावना को छोड़कर गांव के विकास मे अहम भूमिका निभाये। यह बात सदर विधायक ने सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम मे कही। तो वही जिला परियोजना अधिकारी ने शौचालय निर्माण, नरेगा के तहत भूमि संरक्षण, व्रक्षारोपण, जल संरक्षण के बारे मे विस्तृत जानकारी दी।
सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के अंतगर्त एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लाक परिसर में 62 ग्राम पंचायतों के प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदसयों की एक बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को गांव के विकास के लिये द्वेष भावनाओं को छोड़ना होगा। गंाव के हर गरीब तथा पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलायें। इसके बाद जिला परियोजना अधिकारी चित्रसेन ने कहा कि गांव में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण करायंे गांव में साफ सफाई तथा नालियों की सफाई करायें तथा शौंचालय के लिये सरकार द्वारा 12 हजार खर्च किये जा रहे हैं। किसी भी सूरत में पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित न रहे। नरेगा के अंतर्गत मेड बंधी तथा जिस क्षेत्र में जल स्तर कम है। उस क्षेत्र मंे जल संरक्षण के उपाय अभी से प्रारम्भ कर दें ताकि आने वाले समय में पानी की समस्या से निपटा जा सके। काय्रर्कम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख तिलक जाटव ने की इस दौरान जिलापंचायत सदस्य पुष्पेन्द्र सिंह सेंगर, डिप्टी सीबीओ डा0 दुष्यन्त यादव, एडीओ पंचायत रमाशंकर प्रजापति पीके कश्यप, सभासद अन्नू शर्मा, उपेन्द्र सिंह सेंगर, सचिव मनोज गौतम, हरेन्द्र सिंह, सतीष वर्मा, देवी शरण सोनी, किरन रावत, प्रधान गजेन्द्र सिंह, छत्रपाल, ब्रजमोहन, संजीव गुर्जर आदि मौजूद थे।






Leave a comment