उरई। प्रदेश के रेशम उद्योग और हथकरघा मंत्री सत्यदेव पचौरी ने कहा है कि उनकी सरकार राज्य की जनता को भ्रष्टाचार से पूरी तरह निजात का अहसास करायेगी। इस मामले में कोई समझौता बर्दास्त नही किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि वे अपनी आदते सुधार लें। अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
सत्यदेव पचौरी रामपुरा कस्बे में ऊमरी बस स्टैण्ड पर प्रथम स्वाधीनता संग्राम की याद में भाजपा द्वारा निकाली जा रही गौरव यात्रा में शामिल होने आये थे। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के बीच अपने संबोधन में प्रदेश सरकार के कार्यों को जोरदार बखान किया। उन्होंने कहा कि तीन महीने में ही सीएम योगी ने भाजपा के घोषणा पत्र में किये गये कई वायदों को पूरा कर दिया गया है। इस सिलसिलें में खासतौर से उन्होंने किसानों के कर्जमाफी के फैसले का जिक्र किया।
इसके पहले कार्यक्रम संयोजक नीतू चिरवारिया, अंकुर मिश्रा, अनिल चतुर्वेदी, रमाकांत सोनी टीहर आदि ने माल्यार्पण कर मंत्री जी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा और माधौगढ़ विधायक मूलचंद्र निरंजन व भाजपा जिलाध्यक्ष उदयन पालीवाल भी मौजूद रहे।






Leave a comment