0 कप्तान के यहां शिकायत करने के बाद लिखा गया बलात्कार का मुकदमा
कोंच-उरई। कोतवाली इलाके के ग्राम पडरी की रहने बाली एक विधवा को शादी का झांसा देकर उसका दूर का एक रिश्तेदार छह माह तक उसके साथ कुकर्म करता रहा और जब विधवा चार माह के गर्भ से हो गई तो वह बच्चा गिराने के लिये उस पर दबाव बनाने लगा। हालांकि कुछ समय पूर्व उक्त महिला अपनी शिकायत लेकर कोतवाली आई थी लेकिन जब यहां उसकी नहीं सुनी गई तो उसने न्याय के लिये पुलिस कप्तान के यहां गुहार लगाई। कप्तान के निर्देश पर फिलहाल आरोपी के खिलाफ बलात्कार में एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पड़री की रहने वाली दलित महिला शांति (काल्पनिक नाम) के पति की मृत्यु दो साल पहले हो गई थी। पति से उसके तीन बच्चे भी हैं। घर में बूढ़े सास-ससुर के साथ वह रहती थी, इसी बीच उसके दूर का एक रिश्तेदार देवेन्द्र पुत्र किसुनप्रसाद निवासी ग्राम गोरन थाना डकोर का उक्त महिला के यहां आना जाना हो गया। मिली जानकारी में बताया गया है कि देवेन्द्र ने उक्त विधवा महिला शांति को शादी का सपना दिखा कर उसके साथ कुकर्म करने लगा। इसी बीच शांति गर्भवती हो गई और पेट में पल रहा गर्भ जब चार महीने का हो गया तो गांव में तरह तरह की चर्चायें जोर पकडने लगीं। लोकनिंदा का भय जब शांति को सताया तो उसने देवेन्द्र पर शादी के लिये दबाव बनाया लेकिन देवेन्द्र साफ मुकर गया और शांति को गर्भ गिराने के लिये धमकाने लगा। कुछ समय पूर्व शांति अपनी व्यथा लेकर कोतवाली आई थी लेकिन यहां उसे जब न्याय नहीं मिला तो उसने पुलिस कप्तान स्वप्निल ममगाई के यहां गुहार लगाई और उनके निर्देश पर शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने भादंवि की धारा 376, 506 में एफआईआर दर्ज कर विवेचना एसएसआई अजय कुमार सिंह को सौंप दी है। कोतवाल आज महिला का बयान लेने उसके गांव भी गये थे लेकिन महिला फिलहाल अपनी शादीशुदा बहन के यहां कदौरा थाना क्षेत्र के बरदौली गांव में रह रही है।

Leave a comment

Recent posts