0 मिट्टी खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ कोतवाली पुलिस का अभियान
कोंच-उरई। क्षेत्र में नहर किनारे के रास्तों से पचीसों ओवरलोड ट्रक रोजाना निकलने और इलाके में मिट्टी खनन की आ रहीं शिकायतों के मद्देनजर कोतवाली पुलिस ने इस पर संज्ञान लेते हुये अभियान चलाया जिसमें दो ओवरलोड ट्रक उसकी पकड़ में आ गये जिन्हें कोतवाली और सुरही चैकी में खड़ा करा कर सीज कर दिया गया है।
इलाके में जोरशोर से जारी मिट्टी के अवैध खनन और ओवरलोड ट्रकों की आवाजाही चर्चा का बिषय रहे हैं। कहा तो यहां तक जा रहा है कि ओवरलोड ट्रकों को अपने इलाके से सेफ पैसेज देकर निकालने के ऐवज में यूपी 100 की गाडियां भी सुविधा शुल्क ले रहीं हैं। ऐसी खबरों पर कोतवाली पुलिस ने स्वत: ही संज्ञान लिया है और इन्हें रोकने के लिये बाकायदा अभियान छेड़ दिया है। कल शाम से लेकर आज तक कोतवाल सत्यदेव सिंह ने घुसिया पुल के पास से दो ट्रकों को पकड़ा है जिन्हें सुरही चैकी और कोतवाली में खड़ा करवा कर सीज कर दिया गया है। गौरतलब है कि कोंच के इस इलाके से पचीसों ओवरलोड ट्रक नहर किनारे के रास्ते से निकलते हैं। पिछले दिनों इस तरह की खबरें जब सीओ नवीन कुमार नायक के संज्ञान में डाली गईं तो उन्होंने भी कहा था कि यूपी 100 द्वारा सुविधा शुल्क लेकर अगर ट्रकों को निकलवाया जा रहा है तो इसकी जांच कराई जायेगी और अगर उनकी संलिप्तता पाई जाती है तो कठोर कार्यवाही की जायेगी।

Leave a comment

Recent posts