कोंच-उरई। नोडल अफसर डॉ. सत्यप्रकाश के साथ एसडीएम मोईन उल इस्लाम ने आज नगर में संचालित कमोवेश तीन अल्ट्रासाउंड सेंटर्स का निरीक्षण कर यह देखने की कोशिश की कि कहीं लिंग परीक्षण तो नहीं किये जा रहे हैं। उन्होंने केन्द्रों में मानक भी देखे।
डीएम नरेन्द्रशंकर पांडे के निर्देश पर यहां आये नोडल अफसर डॉ. सत्यप्रकाश ने एसडीएम मोईन उल इस्लाम के साथ नगर में संचालित जीबी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया जहां अल्ट्रासाउंड केन्द्र भी है जिसकी संचालिका कल्पना जैन हैं। यहां उन्हें तयशुदा मानक मिले, वहां मौजूद मरीजों से भी जरूरी पूंछतांछ की गई जिसमें सब कुछ ठीक ठाक मिला। अधिकारियों ने डॉ. एसएस ठाकुर हॉस्पिटल तथा किलकारी मैटरनिटी होम के भी बारीकी से निरीक्षण किये और यह जानने की कोशिश की कि भ्रूण के लिंग परीक्षण के तो मामले नहीं हैं लेकिन वहां भी ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली। इन केन्द्रों पर ज्ञात हुआ कि यहां मरीजों को भर्ती किये जाने की सुविधा नहीं है।






Leave a comment