जालौन-उरई। ग्रामीणों ने चोरी कर रहे युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
ग्राम प्रतापपुरा में अपनी रिस्तेदारी में आये उत्तम सिंह पुत्र बलराम निवासी भेंड गांव के ही कल्लू के यहां गुरूवार की रा़ित्र में चोरी की नियत से घुस गये। घरवालों द्वारा उन्हें देख लेने पर चिल्लाना प्रारम्भ किया गया जिसकी आवाज सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गये। और उन्होंने उस चोर को पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया।






Leave a comment