उरई। जिलाधिकारी नरेंद्र शंकर पांडेय ने शुक्रवार को विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक में सभी एसडीओ और अवर अभियंताओं को जमकर हड़काया। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के फोन न उठाने की हरकत से अगर वे बाज न आये तो उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लेने में चूंक नही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने विभाग के कार्यों में ढीलपोल को लेकर भी नाराजगी जाहिर की। आटा के जेई पवन और उरई ग्रामीण के मोहन कृष्ण का काम सबसे पिछड़ा पाया गया। जब डीएम ने एसडीओ उरई से उन्हें फोन कराया तो उन्होंने एसडीओ का भी फोन उठाना गंवारा नही किया। इससे डीएम आग बबूला हो गये। उन्होंने कहा कि वे महीने में दो बार बिजली विभाग की समीक्षा बैठक करेगें। यह पहली बैठक है इसलिए वे केवल चेतावनी दे रहे हैं। लेकिन अगली बैठक में वेतन कटौती जैसे कदम को उठाने में भी परहेज नही किया जायेगा। गंभीर शिकायत होने पर एफआईआर तक कराई जायेगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी आरके सिंह, मुख्य विकास अधिकारी एसपी सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार मिश्रा, बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता एसएस प्रसाद, दोनों खंडों के अधिशाषी अभियंता व अन्य अभियंतागण उपस्थित रहे।
फोटो नं.-26उरई05

Leave a comment

Recent posts