0 काम के सिलसिले में गया कोंच के दोहर का युवक भगा कर लाया था युवती को
कोंच-उरई। राजस्थान के जिला चुरु में काम की तलाश में गया युवक वहां से एक युवती को अगवा कर लाया था जिसकी तलाश में युवक के घर में स्थानीय पुलिस के सहयोग से दबिश देने गई राजस्थान पुलिस को युवक-युवती नहीं मिले जिसके चलते उसे बैरंग वापिस जाना पड़ा। हालांकि युवक ने कोर्ट में युवती से शादी किये जाने का प्रमाण पत्र राजस्थान पुलिस को डाक द्वारा उपलब्ध करा दिया गया था लेकिन चूंकि वहां युवती के अगवा किये जाने का मामला थाने में लिखा गया था जिसके चलते वहां की पुलिस युवती के बयान दर्ज करने आई थी। युवक के माता पिता ने जब अपने बेटे के ठिकाने के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की तो वहां से आये दीवान उन्हें कोतवाली उठा लाये जिस पर कोतवाल की उनसे हॉट टॉक भी हुई और कोतवाल ने युवक के माता पिता को अपनी गाड़ी से उनके घर भिजवा दिया।
कोतवाली क्षेत्र के बड़ी दोहर के निवासी उमाशंकर कुशवाहा पुत्र श्यामलाल का बड़ा लड़का दिनेश काम के सिलसिले में राजस्थान के सरदार शहर जिला चुरु गया था और वहीं अपना धंधा जमा लिया। इसी बीच उसकी वहां एक युवती से आंखें चार हो गई और वह गुजरी 25 अप्रैल को उसे वहां से भगा लाया तथा यहां बैरागढ़ स्थित शारदा माता मंदिर में उसने युवती से विवाह भी कर लिया था तथा उरई में शादी को रजिस्टर्ड करा लिया था। शादी का प्रमाण पत्र उसने राजस्थान पुलिस को भी भेज दिया था। चूंकि युवती बालिग बताई जा रही है लिहाजा राजस्थान पुलिस के दीवान युवती के परिजनों के साथ यहां उसकी तलाश में आये और कोतवाली पुलिस की मदद से उसके घर में छापा डाला लेकिन युवक युवती का कोई पता नहीं चला। राजस्थान पुलिस ने दबाव बनाने के लिये दिनेश के माता पिता उठा कर जब कोतवाली लाये तो कोतवाल सत्यदेव सिंह ने राजस्थान पुलिस की इस हरकत पर नाखुशी जाहिर की और राजस्थान पुलिस के दीवान से उनकी हॉट टॉक हो गई। कोतवाल ने अपनी गाड़ी से दिनेश के माता-पिता को घर छुड़वा दिया। दिनेश के बारे में बताया गया है कि वह पहले भी अपने ननिहाल माधौगढ़ से एक लड़की को भगा लाया था और जेल भी जा चुका है। बहरहाल, राजस्थान पुलिस को बैरंग बापिस जाना पड़ा।

Leave a comment

Recent posts