उरई। श्री मंशापूर्ण हनुमान समिति के तत्वावधान में सामूहिक आयोजन में 11 बेटियों के हाथ पीले कराये गये। वैवाहिक कार्यक्रम पूरे धूमधाम और वैदिक रीति-रिवाजों से सम्पन्न कराया गया। कई माननीयों ने इस अवसर पर उपस्थित होकर बेटियों और वरों को आशीर्वाद देकर जहां महती पुण्य कमाया वहीं आयोजकों का उत्साहवर्धन भी किया।
समिति के संरक्षक अनिल कुमार सिंह सेंगर और अनूप कुमार सिंह सेंगर ने मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर भक्तजनों से आने वाले दान के द्वारा साधनहीन बाबुलों की बेटियों के सामूहिक विवाह की भव्य रूप रेखा तैयार की। इस क्रम में जहां दूल्हों की बारात नाचतें-गाते सेंगर पैराडाइज से शहीद भगत सिंह चैराहे तक निकाल कर फिर पैराडाइज में वापस लाई गई। वहीं विवाह समारोह में नवयुगलों की भावी गृहस्थी की व्यवस्था के लिए डबल बैड, सेफ, अटैची, मंगलसूत्र के साथ-साथ फ्रिज इत्यादि सामान उपहार स्वरूप दिया गया। हमीरपुर-महोबा के सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद्र निरंजन और कालपी विधायक नरेंद्र पाल सिंह जादौन भी नवयुगलों को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे। उन्होंने आयोजन के लिए अनिल सिंह सेंगर और अनूप सिंह सेंगर की रचनात्मक मंशा की सराहना की। कार्यक्रम में प्रसिद्ध समाजसेवी दीनदयाल काका, तुलसीराम सोनी, नीलम सोनी, अवधेश लालू, चंद्रप्रकाश गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता, राजेश कंथरिया, विनोद श्रीवास्तव, विजय बबीना, डाॅ. डीके राठौर, आनंद दुबे, धीरज ओमरे, अशोक चैरसिया, संजय दुबे नारायणपुरा, बृजेश गुप्ता, अतुल पुजारी, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल बहुगुणा और संजीव पटेल आदि ने भी हाथ बटाया। संचालन डाॅ. नरेश वर्मा और रोहित पनियार ने संयुक्त रूप से किया।






Leave a comment