उरई। डकोर थाना क्षेत्र में मुहाना पुल पर मोटर साइकिल और आॅटो आमने-सामने भिड़ गये जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। मोटर साइकिल चालक सहित सभी घायलों को बाद में एंबुलेंस बुलवाकर जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है।
घायलों के नाम मुख्य रूप से बरौली निवासी शशि, मुहान निवासी अमजद, बड़ेरा निवासी सुषमा और बरौली के ही निवासी प्रभुदयाल आदि मुख्य रूप से बताये गये हैं। चिकित्सकों ने बताया कि सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है।

Leave a comment

Recent posts