उरई। उरई की लाड़ली ने भारत की सर्वोच्च प्रशासनिक परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग में कामयाबी का परचम लहराया है। मोहल्ला लहरियापुरवा में रहने वाले राम सिंह नाना बार्डर रोड आर्गनाइजेशन में कार्यरत हैं। उनकी तैनाती इन दिनों जम्मू में हैं। रामसिंह नाना की पुत्री आकांक्षा ने संघ लोक सेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षा में 163वीं रैंक के साथ आईएएस बनने का अपना सपना पूरा कर लिया है। आकांक्षा की मां गृहणी हैं। आईएएस बनने में उसकी सफलता की खबर फैलते ही पूरे लहरियापुरवा मोहल्ले में जश्न का माहौल छा गया। शहर और जनपद भी अपनी लाड़ली के गौरव पर फूला नही समा रहा है।






Leave a comment