कोंच-उरई। बुधवार को ग्राम देवगांव में एक वृद्ध शराब के नशे में धुत होकर फांसी के फंदे पर लटक गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम देवगांव निवासी प्रगीलाल पुत्र रघुनंदन (65) ने आज दोपहर मवेशी बाड़े में साड़ी का फंदा बना कर फांसी लगा ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि शराब पीने का आदी का और आज उसने फिर शराब पी रखी थी, बताते हैं कि उसी शराब की रौ में वह फंदे पर झूल गया। मृतक के पुत्र संतोषकुमार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है।






Leave a comment