कोंच-उरई। ग्राम खुटैला में झगड़ा करने गये सदूपुरा के दो लोगों के खिलाफ कैलिया पुलिस ने शांति भंग में कार्यवाही की है। मिली जानकारी में बताया गया है कि राहुल व अनिल पुत्रगण कालीचरण निवासीगण सदूपुरा थाना नदीगांव कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम खुटैला में गये थे जहां उन्होंने मनसुखलाल वर्मा पुत्र अजुद्दी निवासी खुटैला के साथ मारपीट कर दी। मनसुख की शिकायत पर पुलिस ने दोनों का चालान शांति भंग की धाराओं में किया है।






Leave a comment