उरई। योगी शासन की ढीली पकड़ का पूरा फायदा भ्रष्ट ताकतें उठा रहीं हैं। जनपद में एक ग्राम पंचायत में सीसी रोड का कागजों पर निर्माण करके 15 लाख रुपये गबन कर हड़प लिये गये। उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई तो एक्शन करने की बजाय प्रधान को जल्द-जल्द सीसी तैयार करवाकर गबन के सुबूत को खुर्दबुर्द करने का मौका मुहैया कराया जा रहा है। योगी शासन की शुरूआत में मनमानी करने वाले कांप उठे थे लेकिन अब नजारा बदल चुका है। टेसू सरकार का खिताब हासिल कर रहे इस निजाम में गलत काम करने वाले वेखौफ हैं क्योंकि उन्हें मालूम है कि ऊपर से किसी शिकायत पर कुछ होने वाला नही है। इस निश्चिंतता का नमूना कुठौंद विकास खंड की हदरुख ग्राम पंचायत में सामने आया। गांव के प्रधान पर सीसी का निर्माण कराये बिना 15 लाख रुपये हड़प जाने का गंभीर आरोप था। ग्रामीणों ने शिकायत की तो बीडीओ ने मिली भगत के कारण प्रधान को जल्द से जल्द सीसी तैयार करवा देने की छूट दे दी। जब ग्रामीणों ने जिले के अधिकारियों को यह जानकारी दी तो बीडीओ से कहा गया कि सीसी का कार्य फौरन रुकवाकर प्रधान पर कार्रवाई करें। लेकिन बीडीओं ने इस आरोप की कोई परवाह नही की। नतीजतन युद्ध स्तर पर सीसी निर्माण जारी है। बुधवार को सीएम दफ्तर को टवीट करके इसकी जानकारी दी गई लेकिन सीएम दफ्तर के गोदाम में जिस तरह तमाम अन्य शिकायतें डंप हो जाती है वैसे ही इस शिकायत को भी डंप कर दिया गया। ऐसे माहौल में प्रदेश में किसी को गवर्नेंस का एहसास हो तो कैसे।






Leave a comment