उरई। शहर के मोहल्ला नया पटेल नगर में गर्मी के कारण रात में सपरिवार छत पर सो रहे चंद्रभूषण मिश्रा के घर मौका पाकर अज्ञात चोर घुस गये और दरवाजे और अलमारियां तोड़कर सोने, चांदी की तमाम जेवरात व 40 हजार रुपये नगद पार कर ले गये। सुबह होने पर घरवालों को जब चोरी का पता चला तो उन्होंने कोतवाली में रपट देकर चोरों का पता लगाने के लिए पुलिस से मदद ली।






Leave a comment