उरई। जालौन कोतवाली क्षेत्र के रूरा मल्लू में गांव के ही एक आदमी को पकड़कर महिला ने पुलिस के सुपुर्द किया। उसका कहना है कि चोरी की नियत से घुसकर आरोपी ने उसके घर से जेबर और 16 हजार रुपये नगद चुरा लिये। जब वह चोरी करके घर से निकल भाग जाने की फिराक में था उसी समय उसकी नींद खुल गई और उसने आरोपी को देख लिया। उसने हल्ला मचाकर लोगों की मदद से उसे रंगे हाथों पकड़ लिया हालांकि प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह तोमर के अनुसार मामला संदिग्ध है छानबीन की जा रही है।






Leave a comment