कोंच-उरई। नदीगांव पुलिस ने गश्त के दौरान बीस क्वार्टर देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक एसआई बीडी बुंदेला गश्त पर थे तभी उन्हें परासनी रोड पर एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में दिखा। पूछताछ और खानातलाशी में उसके झोले से बीस क्वार्टर देसी शराब के बरामद हुये। पकड़े गये व्यक्ति संतराम पुत्र खचेरे निवासी परासनी का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है।






Leave a comment