उरई। शहर कोतवाली क्षेत्र में विद्युत करंट की चपेट में आने से एक बैंक अधिकारी की मौत हो गई। यह हादसा नहाते समय होना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
मोहल्ला तुलसी नगर में 28 वर्षीय बैंक ऑफ इंडिया की स्थानीय शाखा के ऋण अधिकारी आशीष शर्मा प्रेम वर्मा के मकान में एक सहयोगी के साथ किराये से रह रहे थे। तीन दिन पहले ही वह आगरा से स्थानान्तरित होकर उरई आये हुए थे। आशीष शर्मा ललितपुर के रहने वाले बताये जा रहे हैं
शुक्रवार की सुबह वह मकान में नहा रहे थे। तभी बोरिंग में विद्युत करंट आ गया। जिसकी चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। इसकी जानकारी उस समय हुई जब मकान मालिक वहां पहुंचा। इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।






Leave a comment