कालपी(जालौन)। इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय उरई द्वारा जनपद के विभिन्न शाखाओं से संबंधित गांवों में पांच से जून से नौ जून तक वित्तीय सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बैंक द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशनुसार केबाईसी ऋण अनुशासन एवं कैशलैश लेनदेन डिजिटल बैंकिंग के प्रति ग्रामीणों को जागरुक करने का अभियान चलाया जा रहा है।
आज उसरगांव शाखा के ग्राम छौंक में वित्तीय साक्षरता शिविर लगाया गया जिसमें बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक एके मिश्र द्वारा बैंकिंग सेवाओं को बेहतर ढंग से आम जनता के बीच तक पहुंचाने तथा वर्तमान में बैंकिंग परिवेश में कैशलैश लेनदेन हेतु नई तकनीकी के संबंध में ग्रामीणों को विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। इलाहाबाद बैंक के सहायक महाप्रबंधक एसके सोनकर द्वारा विस्तृत ढंग से अवगत कराया गया। इस मौके पर मौजूद अधिकारी अरविंद्र त्रिपाठी, राजेश अग्निहोत्री, बैंक मित्र ब्रजभूषण एवं क्षेत्र के प्रतिष्ठि ग्राहक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बैंक के आईटी प्रबंधक दिनेश बाबू मिश्रा द्वारा किया गया।






Leave a comment