उरई। बुंदेलखंड के सभी किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये हर ब्लाक में 25-25 नलकूपों की स्थापना की जाये साथ ही मप्र के मंदसौर में मारे गये किसानों के परिवारजनों को सरकारी नौकरी देने सहित किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान कराने की मांग जेडीयू के पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष राजपूत ने जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में की है।
जेडीयू नेता संतोष राजपूत शुक्रवार को जायसवाल गेस्ट हाउस में आयोजित किसान संगोष्ठी में पहुंचे जहां उन्हें मंच से बोलने का अवसर न दिये जाने के बाद उन्होंने सात सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी सौंपा जिसमें प्रदेश सहित देश के सभी किसानों का उत्पीड़न रोकने, खरीफ फसल बुबाई के पहले सभी जिन्सों का उन्नतिशील बीज सुनिश्चत कराने, कीटनाशक दवाओं को निःशुल्क दिये जाने के साथ ही बुंदेलखंड के सभी किसानों को निःशुल्क स्प्रिंगलर सैट दिये जाने की मांग को प्राथमिकता से उठाया है।






Leave a comment