कोंच-उरई । यहां विकास खंड नदीगांव में कृषक गोष्ठी और मेले के दौरान कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को उन्नत तकनीक द्वारा खेती करने के गुर सिखाये ताकि उन्हें अपनी उपज का बेहतर मूल्य मिल सके और पैदावार में भी इजाफा हो। उप कृषि निदेशक जालौन अनिलकुमार पाठक ने किसानों को पंजीकरण कराने, सोलर पंप एवं कृषि यंत्रों पर मिलने बाले अनुदान के बारे विस्तार से बताया।
कृषि सूचना तंत्र के सुदृढीकरण योजनांतर्गत विकास खंड परिसर में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि चंदन पाल की अध्यक्षता में आहूत उक्त मेले में देर दराज इलाकों ने आकर खेती बाड़ी से जुड़ी उपयोगी जानकारियां हासिल कीं। कृषि वैज्ञानिक नारायण दास द्वारा कृषकों को खरीफ फसलों में लगने बाले कीटों के बाबत विस्तार से जानकारी दी और उनसे मुक्ति के उपाय बताये। सेवानिवृत्त एसएमएस खुमानसिंह वर्मा ने मृदा परीक्षण पर जोर देते हुये बताया कि खेत में किस चीज की कमी है यह मिट्टी के परीक्षण से जान कर वहीं चीज खेतों में डाला जाये। एसडीओ प्रसार दुर्गेश कुमार द्वारा खरीफ फसलों में कल्चर के प्रयोग की जानकारी दी। मंच के माध्यम से ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा किसानों को किटों का वितरण कराया गया। मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाये गये थे। इस दौरान हरदेव प्रसाद, तेजराम, मदनगोपाल, अश्विनीकुमार, अरविंदकुमार, हरचरन, अजय दुवे आदि विभागीय कर्मचारियों के अलावा पप्पू गिदवासा, जमील परासनी, रंजीत डेरा, जसवंत कुरचौली आदि किसान मौजूद रहे।






Leave a comment