कोंच-उरई । कल शाम कस्बे के जवाहर नगर इलाके में हुई दलित के साथ मारपीट की एक घटना में कोतवाली पुलिस ने अनुसूचित जाति/ जन जाति उत्पीडऩ निवारण अधिनियम में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। घटना के मूल में पुरानी रंजिश का एक मामला निकल कर सामने आया है। जिन लोगों के खिलाफ हरिजन एक्ट लिखा गया है दरअसल कुछ समय पूर्व उन्हीं के खिलाफ दूसरे पक्ष ने नाबालिग के साथ दुराचार का आरोप लगाते हुये पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कराया था।
मिली जानकारी के मुताबिक बीते कल शाम के वक्त मोहल्ला जवाहर नगर पड़ाव इलाके में रहने बाले जितेन्द्र, जीत पुत्रगण धर्मेन्द्र तथा संजय व अजय पुत्रगण राममोहन ने पड़ोस में रहने बाले रवि वर्मा पुत्र ब्रजमोहन के घर में घुस कर उसको बुरी तरह मारना पीटना शुरू कर दिया। जब बीचवचाव में रवि की दादी आई तो आरोप है कि उसके साथ भी हमलावरों ने मारपीट कर दी। रवि की तहरीर पर चारों के खिलाफ भादंवि की धारा &2&, 452, 504 तथा अनुसूचित जाति/ जन जाति उत्पीडऩ निवारण अधिनियम में मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। यहां गौरतलब यह है कि उक्त रवि वर्मा के खिलाफ दूसरे पक्ष ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था जिसमें रवि सहित दो लोग जेल भी गये थे। कल की घटना में भी उक्त पुरानी रंजिश का मामला निकल कर सामने आ रहा है।






Leave a comment