उरई। जनपद में अपराधों की बाढ़ को रोकने, अखिलेश सरकार के द्वारा स्वीकृत सड़कों का निर्माण कराने तथा मप्र में किसानों के संहार के दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग को लेकर आज समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव दादी के नेतृत्व में सपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गांधी चबूतरे से लेकर कलेक्ट्रेट परिसर तक मौन जुलूस निकाला। बाद में राज्यपाल उप्र शासन को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
सपा जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव के नेतृत्व में पूर्व विधायक शिवराम कुशवाहा, नबाब सिंह यादव, सुरेंद्र यादव बजरिया, दीपराज गुर्जर जिला पंचायत सदस्य, प्रदीप दीक्षित, जयदेव सिंह यादव, अशरफ मंसूरी, जहीर खान, शिवम यादव, सेवेंद्र सिंह यादव, मांडवी निरंजन, हबीब खरूसा, भूपेंद्र सिंह यादव, रितुराज राजपूत, इकबाल मंसूरी, इमरार मंसूरी, सोनू मंसूरी, बबलू मंसूरी, शाहरुख अंसारी, मु. तारिक, मधुप्रकाश श्रीवास्तव, विष्णुपाल सिंह नन्नूराजा, संदीप गहोई, भीम सिंह यादव, ज्ञानेंद्र निरंजन, प्रतिपाल सिंह बट्टू, भानू राजपूत, जयशंकर द्विवेदी, दीपू यादव, रविन्द्र यादव, मोइनउद्दीन मिर्जा, नवीन विश्वकर्मा, शफीकुर्रहमान कश्फी, मु. तारिक रहमानी, चुन्ना हुसैन रिजवी, अशफाक खान, जमालउद्दीन पप्पू, रवि वर्मा, लाखन सिंह कुशवाहा, अशोक गुप्ता, दिनेश यादव जैसारी, बुद्ध सिंह, आनंद यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, पुष्पेंद्र सिंह, वीरेंद्र यादव, फरहत उल्ला, शिवलाल वर्मा, रेखा परिहार, पवनकांत, धर्मेन्द्र सिंह, दृगपाल सिंह, महेंद्र सिंह कठेरिया, वीरसिंह यादव, महेंद्रपाल सिंह, हिमांशु ठाकुर, राजीव शर्मा, अम्रीश श्रीवास्तव, सिद्धार्थ यादव, रमाकांत निरंजन, मोंटू मिश्रा, गजराज कुशवाहा, लोचन दाऊ आदि तमाम सपा कार्यकर्ता आज प्रातः 10 बजे तहसील उरई के सामने गांधी चबूतरे पर एकत्रित हुये जहां से मौन जुलूस के रूप में राजमार्ग, अम्बेदकर तिराहा, जिला परिषद होते हुये कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे जुलूस में शामिल पार्टी कार्यकर्ता अपने हाथों में ध्वस्त कानून व्यवस्था और किसानों की हत्याओं के साथ ही मोदी-योगी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाते हुये चल रहे थे। कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल उप्र शासन को संबोधित छह सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया कि जिले में सहाब मोड़ पर दलित महिला का अपहरण कर लूट व बलात्कार, बस्तेपुर गांव में दलित युवती से दुष्कर्म व सीडी बनाने का विरोध पर उसके भाई की हत्या, ग्राम निनावली कोठी में 6 वर्षीय मासूम के साथ सामूहिक दुष्कर्म, उरई के मोहल्ला नीरवली मुस्लिम युवती का अपहरण कर तेजाब डालकर हत्या और मोहल्ला शांति नगर में दो वर्षीय मासूम के साथ रैप की घटना ने पूरे जनमानस को हिलाकर रख दिया है। इन अपराधों को रोकने में योगी सरकार विफल रही है। आये दिन लूट, हत्या, डकैती, अपहरण की घटनाओं से लोगों में दहशत की स्थिति है। ज्ञापन में जिले में अखिलेश सरकार द्वारा शुरू किये गये विकास कार्यों को अवरुद्ध करने का आरोप लगाते हुये बताया कि मोहाना से उरई, उरई से औरैया, उरई से कोटरा, एट से कोटरा, कोंच-एट मार्ग, उरई-कोंच मार्ग, बंगरा से रूरा सिरसा तक की सड़कों का निर्माण कार्य शुरू किया जाये। किसानों के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुये कहा गया कि मप्र के किसान आंदोलन में मृत किसानों के परिवारों को सरकारी नौकरी और किसानों के संहार के दोषी अधिकारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर दंडित किया जाये। किसान दुर्घटना बीमा योजना की राशि बढ़ाकर दस लाख रुपये की जाये। गेहूं खरीद केंद्रों पर किसानों के साथ कमीशनखोरी रोकी जाये। गेहूं, चना, मटर, मसूर, मूंग, उर्द, अरहर, तिली, मक्का, ज्वार, लाही आदि का समर्थन मूल्य बढ़ाये जाने की मांग की गयी।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts