छेड़खानी की घटना को लेकर हुई थी मूड़ फुटौव्वल
*
उरई । दो दिन पूर्व कोंच के जवाहर नगर स्थित पड़ाव इलाके में हुई जिस मूड़ फुटौव्वल की घटना में चार लोगों के खिलाफ मारपीट के साथ दलित उत्पीड़न एक्ट में एफआईआर दर्ज हुई थी वह मामला दरअसल छेड़खानी की उपज थी। इसी छेड़खानी की शिकायत जब किशोरी की मां उन लोगों से करने गई तभी हाथापाई और लट्ठ तक की नौबत बनी थी। कोंच कोतवाली में जब उसकी नहीं सुनी गई तो उसने एसपी के यहां शिकायत की जिस पर एसपी ने कोतवाली का जांच करने के निर्देश दिये हैं।
कोंच में जवाहर नगर के पड़ाव इलाके की रहने बाली महिला ममतादेवी पत्नी धर्मेन्द्रकुमार झा ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर अपनी व्यथा बताई, कहा कि 7 जून की शाम तकरीबन साढे पांच बजे उसकी नाबालिग बेटी ने उसे बताया था कि सामने रहने बाले रवि पुत्र ब्रजमोहन आदि तीन युवकों ने उसके साथ छेड़खानी की है। जब किशोरी की मां छेड़खानी करने बालों के यहां इस बात की शिकायत करने गई तो वह लोग भड़क गये और मारपीट पर उतारू हो गये तथा लड़की को भी घसीटते हुये ले जाने लगे तब रास्ते से गुजर रहे लोगों ने उसे बचाया। रवि ने पूर्व में भी उसकी बेटी के साथ गंदी हरकत की थी जिस पर उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज हुआ था और वह जेल भी गया था लेकिन अभी भी उसकी हरकतें रुकी नहीं हैं और वह अश्लील हरकतें करता रहता है। बहरहाल, एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं, सागर चौकी के दरोगा राजीवकुमार को ये जांच सौंपी गई है।






Leave a comment