कोंच- उरई। बीती देर शाम शौच क्रिया के लिये घर से निकली एक महिला को गांव के ही एक छिछोरे ने पकड़ लिया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। इस पर महिला ने चिल्लाना शुरू कर दिया तो छिछोरा अपनी बाइक मौके पर ही छोड़ कर भाग गया। सूचना पर यूपी 100 की गाड़ी भी पहुंच गई थी और अभियुक्त को तलाशा भी लेकिन वह नहीं मिला। महिला के परिजनों ने बाइक पुलिस के हवाले कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम विरगुवां बुजुर्ग निवासी एक महिला बीती देर शाम तकरीबन सात बजे शौच क्रिया के लिये बाहर निकली थी तभी बाइक संख्या यूपी 92 एम 2&54 पर सुनील कुशवाहा पुत्र तेजसिंह निवासी विरगुवां वहां आया और उसने उसका हाथ पकड़ लिया तथा उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। महिला के चिल्लाने पर गांव के कुछ लोग दौड़ पड़े तो सुनील अपनी बाइक वहीं छोड़ कर भाग गया। महिला के देवर ने यूपी 100 को फोन मिला दिया जिस पर गाड़ी वहां पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी की काफी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। महिला ने कोतवाली में तहरीर दी है।





Leave a comment