कोंच-उरई । कस्बे के गिरवर नगर इलाके में जुआ पकडऩे गई पुलिस महिला के साथ बदसलूकी करने के आरोपों में घिर कर बापिस लौटी है। एक महिला ने आरोप लगाये हैं कि उसके घर में जबरन घुसी पुलिस ने बदसलूकी की। महिला का आरोप है कि जिस वक्त पुलिस दनदनाती हुई उसके घर में घुसी उस वक्त वह नहा रही थी और बिल्कुल निर्वस्त्र थी और उसी हालत में पुलिस के सिपाही उससे बदसलूकी करने पर आमादा हो गये। हालांकि पुलिस ने ऐसी किसी भी घटना से साफ इंकार किया है, पुलिस का उल्टे महिला पर आरोप है कि जब पुलिस ने जुआ पकडऩे के लिये छापा मारा तो उक्त महिला ने जुआरियों को निकलने के लिये सेफ पैसेज बनाने के लिये अपने कपड़े फाडऩे शुरू कर दिये तो पुलिस तत्काल उल्टे पांव बापिस आ गई। इतना ही नहीं, चूंकि सूचना मिली थी कि उक्त महिला अपने घर में जुये का फड़ लगवाती है लिहाजा पुलिस टीम अपने साथ महिला सिपाही को भी लेकर गई थी।
कस्बे के बाहरी इलाके गिरवर नगर की रहने बाली एक महिला ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि पुलिस के सिपाहियों ने उसके घर के बंद दरबाजे पर ठोकर मार कर खोला और दनदनाते हुये उसके घर में घुस आये। जिस वक्त पुलिस के सिपाही उसके घर में घुसे उस वक्त वह निर्वस्त्र होकर स्नान कर रही थी और पुलिस के अचानक इस तरह घुस आने से वह हक्की बक्की रह गई। उसका आरोप है कि पुलिस ने उसके साथ अभद्रता करते हुये अपशब्द कहे और घर में जुआ खिलवाने का आरोप लगाया। इधर, पुलिस टीम से मिली जानकारी में बताया गया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि गिरवर नगर इलाके में उक्त महिला जुआ खिलाती है। चूंकि मामला महिला का था सो टीम के साथ महिला सिपाही भी गई थी। जैसे ही पुलिस ने छापा डाला तो उक्त महिला अपने कपड़े फाडऩे लगी और अंदर जुआ खेल रहे जुआरियों को पीछे के रास्ते से भागने में मदद की। बदसलूकी के लगे आरोपों को पुलिस ने सिरे से खारिज करते हुये कहा कि पेशबंदी में उसने शिकायत की है ताकि जुआ खिलाने के आरोपों से वह बच सके। बहरहाल, सीओ ने जांच कराने की बात कही है।
इंसेट
सीओ बोले, मामले की जांच करा रहे हैं
गिरवर नगर की रहने बाली महिला द्वारा पुलिस पर बदसलूकी करने के लगाये गये आरोपों को लेकर जब सीओ नवीन कुमार नायक से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कोतवाली की पुलिस टीम जुआ पकडऩे के लिये गिरवर नगर में गई थी। महिला द्वारा लगाये गये आरोपों में कितनी स’चाई है यह जांच का बिषय है, आरोपों की वह जांच करा रहे हैं और जो भी निकल कर आयेगा उसी के अनुरूप कार्यवाही की जायेगी।






Leave a comment