उरई । स्टेशन रोड पर पेट्रोल पंप मालिक अज्जू गिरहोत्रा को देर रात अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी ।

अज्जू गिरहोत्रा लगभग 11.30 बजे रात पेट्रोल पंप से स्टेशन रोड स्थित अपने घर लौट रहे रहे थे । बदमाश पहले से घात लगाये उनके लिए बैठे थे । हमलावरों की संख्या 2 बतायी गई है जो एक बाइक पर सवार थे । जैसे ही अज्जू पास आए , जब तक वे कुछ समझ पाते एक हमलावर बाइक से नीचे उतर कर उनके सामने खड़ा हो गया और उसने अज्जू पर गोली दी । अज्जू को गोली लगने के बाद दोनों भाग निकले ।

अज्जू को फिलहाल जिल;आ अस्पताल लाया गया है । वे अचेत हैं और उनकी हालत चिंताजनक है इसलिये पुलिस उनका बयान नहीं ले पायी है । पुलिस के उच्चाधिकारी कोतवाली आ गए हैं । प्रमुख व्यापारी को गोली मारी जाने की घटना से पूरे शहर में दहशत और  सनसनी का माहौल छा गया है ।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect