उरई । बीती रात कोंच में धमाल मचा कर अराजकता पैदा कर रही एक एक अल्टो गाड़ी को पुलिस ने पकड़ लिया। गाड़ी में बैठे चार लोगों में से एक व्यक्ति पुलिस के हाथ लगा जबकि तीन मौका देख कर फरार हो गये। संदेह होने पर जब उस पकड़े गये व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक तमंचा और चार कारतूस बरामद हुये। संबंधित धाराओं में उस व्यक्ति को जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कोंच कस्बे में बीती रात लगभग साढे बारह बजे किसी ने पुलिस को सूचित किया कि एक ऑल्टो गाड़ी नं. यूपी 78 आर 71&1 में कुछ संदिग्ध लोग बैठे हैं और पूरे कस्बे में वह गाड़ी अराजकता सी फैलाती घूम रही है। इसके अलावा कस्बे के कई शराब ठेकों पर भी वह गाड़ी देखे जाने की खबरें मिलने के बाद सुरही चौकी के दरोगा अवधेश कुमार ने उक्त गाड़ी को धर दबोचा। गाड़ी हाथ आते ही उसमें बैठे तीन लोग मौके से भाग जाने में सफल रहे जबकि एक व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ गया। पकड़े गये व्यक्ति का नाम वीरसिंह पुत्र श्रीचंद्र यादव निवासी चरखारी बताया गया है। पुलिस ने तलाशी में उसके पास से &15 बोर का एक तमंचा, इसी बोर के तीन कारतूस तथा एक कारतूस प्रतिबंधित &0& बोर का भी बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्ति को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया है।






Leave a comment