कोंच-उरई । कोतवाली के एसआई अवधेश कुमार को मुखविर के द्वारा सूचना मिली कि एक वारंटी रेलबे फाटक पर कहीं जाने की फिराक में घूम रहा है।फिर क्या पुलिस के सव इन्स्पेक्टर अवधेश कुमार,हमराही गजेन्द्र सिंह,अवनीश कुमार के साथ बताये हुये स्थान पर पहुंचे।जहां सुरेश अहिरवार पुत्र रतन सिंह निबासी गोखले नगर को मौके पर पकड़ लियाऔर उसका न्यायालय द्वारा वारंट निकला था।आरोपी दहेज उत्पीड़न के मामले में बांछित चल रहा था।आरोपी सुरेश को जेल भेज दिया।





Leave a comment