उरई। अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने चार वांछितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए वांछित काफी समय से फरार चल रहे थे। जालौन पुलिस के मुताबिक बड़े लला पुत्र स्व. लल्लूराम निवासी ग्राम खर्रा जालौन को पकड़ लिया। वहीं कदौरा पुलिस ने बृजकिशोर उर्फ विजय, रामबली पुत्र रामअवतार निवासी मवई अहीर थाना कदौरा, राधेश्याम पुत्र खुशीराम निवासी मवई अहीर को गिरफ्तार किया है।





Leave a comment