उरई ।
मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के रिनिया फाटक के समीप का है जहाँ पर आज एक अज्ञात शव मिला है मरने वाले की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है। जो काली पेंट और काली शर्ट पहने हुए है जिसके चेहरे पर कटने का घाव दिख रहा था जिसके कारण ही युवक की मौत होना बताया जा रहा है।

दाहिने हाथ पर लिखा है विजय कुमार

रेलवे ट्रैक पर मिले शव की अभी तक शिनाख्त नही हो पाई है लेकिन युवक के दाहिने हाथ पर विजय कुमार नाम लिखा है।

एस आई ने पोस्टमार्टम को भेजा शव

  • शिनाख्त न हो पाने के बाद एस आई राजवीर ने शव का पंचनामा भरके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

Leave a comment