
उरई । मशहूर समाजसेवी युसुफ अंसारी ने ईद को देखते हुए जिलाधिकारी से फुटपाथी दुकानदारों के पक्ष में ऐसी गुजारिश की है जिससे शायद डी एम भी पसीजे बिना नहीं रह पायेंगे ।
इंसानियत और व्यवहारिकता के नुक्ते नजर बात करने वाले युसुफ भाई जब भी कोई बात कहते हैं अधिकारियों को संजीदगी से उनके मशविरे पर गौर फर्माना पड़ता है । इन दिनों रमजान का महीना चल रहा है जिसका समापन मुसलमानों के सबसे पाक ईद के त्यौहार के साथ होगा । युसुफ भाई ने इसके मद्देनज़र एक बैठक में तमाम दानिशमंदों से मशविरे के बाद जिलाधिकारी से अतिक्रमण विरोधी अभियान ईद तक मुल्तवी किए जाने के आग्रह का फ़ैसला लिया ।
युसुफ भाई का कहना है कि आम मुसलमान गरीब हैं जो शो रूम में जा कर त्यौहार की महंगी खरीददारी नहीं खरीद सकते । फुटपाथी दुकानदारों से ही उनके अरमान पूरे होते हैं जिससे उनकी खातिर फुटपाथी दुकानदारों को त्यौहार तक मोहलत दी जाये । युसुफ भाई की इस दलील से कोई भी असहमत नहीं हो सकता इसलिये लोग उम्मीद लगाये बैठे हैं कि डी एम उनकी बात पर जरूर मेहरबान होंगे ।
बैठक में हलीम अंसारी ,सलीम ,अहसान अंसारी , नासिर , हई अंसारी , वली मुहम्मद ,आलिम अंसारी , यामीन , राजा , इमरान , अब्दुल सलाम राइन आदि मौजूद थे ।




Leave a comment