उरई । जनपद के बिजली विभाग का चौंका देने वाला एक कारनामा प्रकाश में आया है, विभागीय अवर अभियंता ने बिजली चोरी में ऐसे व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जिसकी मौत आज से लगभग दस साल पहले ही हो चुकी है।
मिली जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों बिजली विभाग के अवर अभियंता ने बिजली चोरी की धाराओं में जगन्नाथ यादव पुत्र वंशीलाल निवासी जयप्रकाश नगर कोंच के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। मामले की जांच कर रहे सुरही चौकी के दरोगा अवधेश कुमार उक्त आरोपी की तलाश करते करते थक गये हैं लेकिन आरोपी उन्हें मिल नहीं रहा है। बाद में दरोगा को बताया गया कि जिस व्यक्ति की तलाश वह कर रहे हैं उसकी मौत तो आज से दस साल पहले ही हो चुकी है। ऐसी स्थिति में उसके माथे पर पसीना आना स्वाभाविक है। पुलिस बिजली विभा्र को कोसने में जुटी है कि आखिर उस मरे हुये के बयान कहां लेने जाया जाये।






Leave a comment