
कदौरा-उरई । कदौरा पुलिस ने बकरी चोरी करके भाग रहे बदमाश को बोलेरो सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम चंदरसी निवासी अनिल पुत्र श्याम बहादुर ने रविवार को अपरान्ह कदौरा थाने को सूचना दी थी कि वह बकरियां चरा रहा था तभी आई एक बोलेरो में सवार लोगों ने उसकी आधा दर्जन बकरियों को उठाकर बोलेरो में डाल लिया और भाग निकले । सूचना मिलते ही कदौरा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा ने हमराह राहुल मिश्रा, राजेश, वीर पाल के साथ बोलेरो नंबर यूपी 92 आर 9224 का पीछा किया। चतेला से बड़ागांव रोड पर पुलिस को आता देख बोलेरो में सवार दो लोग मौके से भाग निकले जबकि पुलिस ने पीछाकर बोलेरो चालक आशीष पुत्र शिवदयाल निवासी महाराजगंज डेरी जनपद झांसी को बोलेरो सहित गिरफ्तार कर आधा दर्जन बकरिया बरामद कर ली। बाद में बकरी मालिक को सूचना देकर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। बोलेरो पर जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल लिखा हुआ है।






Leave a comment