*

उरई । कोंच में तैनात सिपाही गौरव सिंह यादव ने मुक्केबाजी में पहला स्थान प्राप्त कर विभाग का नाम रोशन किया है। फतेहगढ में 11 से 13 मई तक चले अंर्तजनपदीय भारोत्तोलन/ मुक्केबाजी/ कुश्ती एवं कबड्डी प्रतियोगिता-2017 में उसने यह उपलब्धि हासिल की है। इतना ही नहीं, 21 मई को गाजियाबाद में संपन्न पीएसी 41 बटालियन की प्रतियोगिता में उसने सिल्वर मैडल भी हासिल किया है।
प्रतिभायें वाकई कीचड़ में कमल की तरह खिल ही जाती हैं, जनपद मैनपुरी के रहने बाले और कोंच कोतवाली में तैनात सिपाही गौरव सिंह यादव पुत्र राजेन्द्रसिंह यादव ने खेलकूद प्रतियोगिताओं में अपने जौहर का कमाल दिखाते हुये कई उपलब्धियां अर्जित की है और विभाग का नाम रोशन किया है जिस पर यहां के कोतवाल सत्यदेव सिंह, एसएसआई अजयकुमार सिंह, थानेदारों घनश्याम सिंह, राजीव कुमार त्रिपाठी, अरविंदकुमार द्विवेदी, अवधेशकुमार, शैलेन्द्रसिंह, उमेशसिंह उसके साथी सिपाहियों धीरेन्द्रसिंह, सत्येन्द्रसिंह, लायकसिंह, श्याम चौधरी, देशवीर सिंह, अवनीश, सादाब, शिवकुमार, बबलूकुमार, अनिलकुमार, इंद्रेश, प्रदीप पाल, कमलेश, अनुज, रवि वर्मा आदि ने उसे बधाई देते हुये उसकी हौसला अफजाई की है। गौरव ने फतेहगढ में 11 से 13 मई तक चले अंर्तजनपदीय भारोत्तोलन मुक्केबाजी कुश्ती एवं कबड्डी प्रतियोगिता-2017 में उसने यह उपलब्धि हासिल की है। वहां पुलिस अधीक्षक फतेहगढ सुभाषसिंह बघेल ने उसे प्रमाण पत्र देकर सम्मनित किया था। इतना ही नहीं, 21 मई को गाजियाबाद में संपन्न पीएसी 41 बटालियन की प्रतियोगिता में उसने दूसरे स्थान पर रह कर सिल्वर मैडल भी हासिल किया है। यहां डीआईजी पश्चिमी जोन गाजियाबाद ने उसे मैडल प्रदान कर सम्मानित किया था। गौरतलब है कि गौरव ने नौकरी में आने से पूर्व कानपुर में बॉक्सिंग का प्रशिक्षण लिया था और इसके छह साल बाद नौकरी में आया। उसने बताया है कि आगामी डेढ माह बाद उसे कर्नाटक नेशनल में उसे मुक्केबाजी का मौका मिलने वाला है।

Leave a comment