उरई ।बीस रुपये  का लालच देकर  अधेड़  बालक को सुनसान स्थान पर ले गया जहां उसके साथ घिनौने कृत्य को अंजाम दे डाला। पीड़ित ने मामले की जानकारी अपने घर आकर परिजनों को दी। इस बीच   चौ की प्रभारी से जानकारी चाही  गई तो उनका कहना था कि  मामला उनके संज्ञान में है लेकिन अभी तक पीड़ित पक्ष ने लिखित तहरीर नहीं दी है इसलिये कोई कार्रवाई संभव नहीं हो पायी है ।

मिली जानकारी के अनुसार सिरसा कलार थाना क्षेत्र की  चौकी न्यामतपुर के ग्राम जरारा निवासी राममहेश ने गांव के एक नाबालिग बालक को बीस रुपये देने का लालच देकर पहले तो अपने पास बुलाया और फिर उसे सुनसान स्थान पर ले गया जहां उसके साथ आप्रकृतिक कृत्य को अंजाम दे डाला। अधेड़ की दन्दिगी का शिकार बना बालक जब अपने घर आया तो उसने सारे मामले की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद अधेड़ व्यक्ति द्वारा किये गये घिनौने काम की पूरे गांव में चर्चा फैल गयी। वहीं जब उक्त संबंध में न्यामतपुरचौकी प्रभारी कमल प्रताप से पूंछा  तो उनका कहना था कि जरारा गांव की घटना उनके संज्ञान में आयी है लेकिन अभी तक पीड़ित पक्ष ने घटना की लिखित तहरीर नहीं दी है। यदि पुलिस के पास मामले की तहरीर आयेगी तो वह आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करेगी।

 

 

 

 

Leave a comment