जालौन-उरई । भीषण गर्मी तथा रमजान के पबित्र महीने मे बिजली की आंखमिचौली से नगर वासी  परेशान हैं ।सरकार के आदेशो का बिजली बिभाग पर कोई असर नही दिखता नजर आ रहा है।
बिजली की आवाजाही के चलते लोगो जीना मुश्किल  होता जा रहा है। प्रदेश सरकार के फरमान के बाबजूद बिजली बिभाग का रवैया बदलता नजर नही आ रहा है। जब नई सरकार का गठन हुआ था तो कुछ दिन बिजली व्यवस्था सही रहने से लोगो मे सरकार के प्रति बिश्बास बढा था और उन्होने इस बात पर ही संतोष कर लिया था कि चलो इस सरकार मे बिजली अच्छी हो गयी लेकिन चंद दिनो ही बीत बीते थे कि पुराना रवैया  पर लौट आया है । गर्मी के चलते जहाॅ लोगो मे बैचेनी बढी तो रमजान के महीने मे रोजेदार भी परेशान हैं ।

Leave a comment