उरई ।  कोंच तहसील और ब्लाक के ग्राम बस्ती में दबंगी का नायाब मामला सामने आया है जहां एक सरकारी हैंडपंप को दफन करके उस पर चबूतरा बना दिया गया । एब देखना नई कि प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए किए गए इस दुस्साहस का अधिकारी क्या जवाब देते हैं ।

ब्लॉक कोंच के ग्राम बस्ती के रहने बाले कल्याण, शिवनारायण, सोबरन सिंह आदि ने एसडीएम सुरेश सोनी को शिकायती पत्र देकर अपनी व्यथा सुनाई, कहा कि उन्होंने हालिया निपटे तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी कि गांव रामकुमार पुत्र सुखवासी के दरबाजे पर सरकारी हैंडपंप स्थापित था। उक्त हैंडपंप बेहतर स्थिति में हाने और उसका पानी मीठा होने के बाबजूद उसे रीबोर में डालने की साजिश रची गई और उसकी मशीन भी निकाल ली गई। इस हैंडपंप से कमोवेश दर्जन भर परिवारों को पानी मिलता था। ग्रामीणों ने जब यह शिकायत की तो चिढे दबंगों राजकुमार व पुत्रगण सुखवासी ने पूरा का पूरा हैंडपंप ही मिसमार कर उस स्थान पर चबूतरा बना डाला जिसके कारण आसपास के परिवारों के सामने पानी का घोर संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों ने मामले की जांच करा कर हैंडपंप जिंदा कराने तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

Leave a comment